टीएनपी (TNP DESK):- मानसून अभी जो प्रचंड गर्मी लोगों को त़ड़पा रही है. उससे अब लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. एक हफ्ते की देरी के बाद केरल में मॉनसून पहुंच गया है . लिहाजा कुछ दिनों के बाद अन्य जगहों पर भी बारिश का मजा लोग ले सकते हैं.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एलान किया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दी है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहले कहा था कि चक्रवात मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है. इसकी वजह से केरल में मानसून की शुरुआत हल्की होगी.
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और कुछ अन्य हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
आमूमन 1 जून को केरल पहुंचता है मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून आमूमन 1 जून तक केरल पहुंच जाता है . लिहाजा, इसके चलते मानसून के 7 दिन पहले या बाद में आने को सामान्य विचलन माना जाता है. मध्य मई में मौसम विभाग ने बताया था कि मानसून केरल में चार जून को पहुंच सकता है. वहीं, स्काइमेट ने सात जून को मानसून के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की थी.
पिछले साल 29 मई को केरल आया था मानसून
मौसम विज्ञान विभाग के डाटा के मुताबिक पिछले 150 साल में केरल में मानसून के पहुंचने की तारीख में बहुत अधिक अंतर रहता है. 1918 में केरल में मानसून सबसे पहले 18 जून को आया था. वहीं, 1972 में मानसून सबसे देरी से 18 जून को आया था. पिछले साल केरल में मानसून 29 मई को आया था. वहीं, 2021 में तीन जून, 2020 में एक जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को आया था.