टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-देश के कई राज्यों में मानसून आ गयी है . गर्मी से तर-बतर कई राज्यों ने बारिश होने से ठंडक महसूस की है. हिमाचल में तो जमकर बारिश हुई , इसके चलते कई इलाके पानी-पानी हो गये . कुल्लु मे तो 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी . पहली बारिश में ही हिमाचल में 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया . दिल्ली एनसीआर में भी जमकर पानी बरसा. पानी के चलते कई जगहों पर जलजमाव के हालात पैदा हो गये. राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी जोरदार बारिश हो रही है . शनिवार को शुरु हुई बरिश तो रविवार को भी देखने को मिली. भारी बारिश के कारण मुंबई में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. अंधेरी, मलाड, दहिसर सबवे में पानी भरने से यातायात भी बाधित हुई है
झारखंड में अभी नहीं पहुंचा है मानसून
झारखंड में अभी मानसून नहीं पहुंचा है. हालांकि राजधानी रांची समेत कई जिलों में बारिश शूरु हो गई है. रविवार को रांची समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली . भारी बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही रांची समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, हालांकि, कुछ वक्त बाद मौसम साफ भी दिखा. रांची में भी इस साल भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला. लेकिन, पानी बरसने से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है.