टीएनपी डेस्क: भारत में बेरोजगारी इस हद तक बढ़ गई है कि अब युवा नौकरी पाने के लिए पैसे देने को भी तैयार हो जा रहे हैं. नौकरी के नाम पर युवाओं से अच्छी-खासी रकम वसूली जा रही है. जितनी अच्छी नौकरी उतनी अच्छी पैसों की वसूली. एक छोटी सी नौकरी के लिए भी लोग लाखों देने के लिए तैयार हो जा रहे हैं. लेकिन नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे वसूलना अब एक तरह का धंधा हो गया है. नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को शातिर ठग अपना निशाना बना रहे हैं और उनसे लाखों रुपए वसूल रहे हैं. ऐसा ही ठगी का मामला बिहार से आया है. जहां एक-दो नहीं बल्कि 500 युवाओं को नौकरी देने के नाम पर चुना लगा दिया है. ठगों ने नौकरी के नाम पर 500 युवाओं से 20 करोड़ रुपए ठग लिए हैं.
जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. ठगी की यह घटना बिहार के बक्सर की है. बक्सर के कई गांव के युवा इस ठग का शिकार हो गए हैं. ठगी का शिकार हुए युवाओं का कहना है कि, ठग ने उन्हें थर्मल पॉवर प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए. प्रत्येक युवक से 4 से 6 लाख वसूले गए हैं. पढे-लिखे युवाओं को अच्छे पोस्ट पर व कम पढे-लिखे युवाओं को कार्यालय में सहयोगी के रूप में नौकरी देने का झांसा दिया गया. हालांकि, ट्रेनिंग के नाम पर कई शहरों में कई युवकों को भेजा भी गया. इस दौरान हर महीने 63 हजार रुपये 6 महीने तक युवाओं से वसूले भी गए. साथ ही कई युवाओं को तो एग्रीमेंट पेपर के साथ आईडी कार्ड भी दी गई. लेकिन जब नौकरी देने की बात आई तब जिसने पैसे लिए थे वह फरार हो गया.
युवाओं को जब अपने साथ ठगी होने की बात का एहसास हुआ तो उन्होंने डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा से इस बात की शिकायत की. जिसके बाद विधायक अजीत सिंह ने डीएम से मिल कार्रवाई करने की मांग की है.