धनबाद(DHANBAD): झारखंड- बंगाल के बॉर्डर पर स्थित मैथन चेक पोस्ट पर पूरी कड़ाई चल रही है. एक-एक गाड़ियों की जांच की जा रही है. नतीजा है कि लगातार नगदी बरामद हो रहे है. धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव में ब्लैक मनी का उपयोग नहीं हो सके, इसके लिए कई जगह चेक पोस्ट बनाए गए है. जहां 24 घंटे वाहनों की जांच हो रही है. शुक्रवार को मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 34 लाख 74 हज़ार नौ सौ रुपये बरामद किया. यह कार पश्चिम बंगाल से झारखंड के हजारीबाग जा रही थी. राशि भी हजारीबाग ले जाई जा रही थी. जांच के दौरान यह नगदी बरामद की गई है.
बुधवार की आधी रात को बोकारो क्षेत्र के डीआईजी ने भी की थी जाँच
बुधवार की आधी रात को बोकारो क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा भी मैथन चेक पोस्ट पर पहुंचे थे. उन्होंने अपना परिचय दिए बिना जांच सिस्टम का निरीक्षण किया. पुलिस जवानों की सख्ती से वह प्रसन्न हुए. उसके बाद वह अपना परिचय दिए. इधर, बुधवार की रात को गिरिडीह के बगोदर में बिहार से कोलकाता जा रही यात्री बस से 9 करोड रुपए बरामद किए गए. बिहार के गया से सवार होकर दो लोग रुपए लेकर कोलकत्ता जा रहे थे, कि बगोदर में पुलिस की पकड़ में आ गए. जैसे-जैसे जांच तेज हो रही है, रुपए बरामदगी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट