सोमवार का दिन हो सकता है मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए महत्वपूर्ण,आलाकमान करेगा मंथन,हो सकता है मंत्री पद से इस्तीफा
धनबाद(DHANBAD): झारखंड मंत्रिमंडल के लिए आज यानी सोमवार का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का इस्तीफा लिया जा सकता है. वैसे भी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बदलने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. इस बीच रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 21 सेकंड का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो बन्ना गुप्ता के लिए संकट पैदा कर सकता है.
वीडियो में बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ अश्लील बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद तो बन्ना गुप्ता विपक्षियों के निशाने पर हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह सोची-समझी योजना के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है. वीडियो फर्जी और एडिटेड है. वायरल वीडियो के मामले को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है. पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो पार्टी आलाकमान पूरे मामले को लेकर गंभीर है. हो सकता है कि आज उन पर कोई कार्रवाई की जाए. रविवार की देर शाम मामला सामने आने के बाद देर रात तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा प्रदेश प्रभारी के बीच मंथन होता रहा. सोमवार को प्रदेश प्रभारी आलाकमान के सामने पूरी स्थिति रख सकते हैं. हो सकता है कि आज ही कार्रवाई का निर्णय ले लिया जाए.
साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज
इधर पूर्वी सिंहभूम के एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पत्र के आलोक में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है. विद्वेष की भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने षड्यंत्र के तहत एक फेक और एडिटेड वीडियो को जानबूझकर वायरल किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि फोटोशॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है. जल्दी सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन इस वायरल वीडियो से मंत्री विपक्षियो के निशाने पर आ गए हैं. देखना है बन्ना गुप्ता के लिए सोमवार का दिन कैसा रहता है.