देवघर(DEOGHAR): भारत माता की जय फिर संताली भाषा में बोलते हुए जय जोहार के साथ पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में संताल परगना के देवघर, मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, दुमका, नाला, जामा, शिकारीपाड़ा और जामताड़ा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने मतदान कर झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बनाने का आग्रह किया. सभा में महिलाओं की उपस्थिति से गदगद हुए मोदी ने कहा कि जितनी भी सभाएं की हैं उनमें से यह सभा ऐतिहासिक है. लोगों की भीड़ बता रही है कि झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बनने की गारंटी है.
एससी, एसटी और ओबीसी के विरोधी कांग्रेस और झामुमो
पीएम मोदी ने कहा कि संताल परगना में घुसपैठियों को पनाह दे रही है गठबंधन की सरकार. यही कारण है कि यहां पर मां-बेटी सुरक्षित नहीं है. घुसपैठियों द्वारा इनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और सरकार उन्हें नागरिकता दे रही है. संताल में आदिवासियों की संख्या घट रही है और घुसपैठियों की बढ़ रही है. आदिवासी परिवार, झारखंड और झारखंडियों को बचाने के लिए मोदी के हाथ को मजबूत करें और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना आशीर्वाद दें. इस दौरान मोदी ने आश्वस्त किया कि झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बनते ही सभी की हिफाजत होगी. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके सहजादे एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस वालों को मालूम नहीं की सभी एकजुट हैं और जब जब आरक्षण हटाने का मुद्दा उठा है देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. मोदी ने कहा कि भाजपा जनजातीय समुदाय की रक्षक है और इनके उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी रही है. इसलिए हमने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को पूरे देश भर में मनाई जाएगी.
आपके लिए मैं मोदी और मेरे लिए आप मोदी है
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है. इसके अलावा इन लोगों का कोई काम नहीं है. झारखंड में आज पहले चरण के लिए हुए मतदान में पूरा समर्थन जनता ने दिया है और उम्मीद है दूसरे चरण में ऐसा इतिहास लिखा जायेगा की संताल ही नहीं पूरे झारखंड से झामुमो और कांग्रेस का सफाया तय है. पूरे देशवासी मोदी का परिवार हैं. ऐसे में देशवासियों के लिए मैं मोदी हूं लेकिन मेरे लिए आप ही मोदी हो. इसलिए आपकी चिंता अब मेरी चिंता है. झारखंड चुनाव में हर तरफ एक ही गूंज हो रही है रोटी, बेटी और माटी की पुकार झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार. मोदी ने आश्वस्त किया कि चुनाव नतीजे के बाद वे फिर झारखंड आएंगे और भाजपा एनडीए की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा