जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):हमारे दिलों दिमाग में पुलिस की एक बड़ी ही अजीब इमेज बनी हुई है. जिसमें पुलिस किसी की सुनते ही नहीं है. लेकिन सच्चाई इससे हटकर कुछ और होती है. पुलिस प्रशासन अपने समाज के लोगों की सेवा के लिए ही ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. अब हम पुलिस प्रशासन की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं.क्योंकि झारखंड पुलिस का स्लोगन आपकी सेवा ही हमारा लक्ष्य है, इसके तहत जमशेदपुर पुलिस शहर के लोगों के लिए काम कर रही है. शहर के लोग जिले के एसएसपी और पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.
आपराधिक घटनाओं से 4 गुना अधिक मोबाइल चोरी के मामले
जमशेदपुर शहर कई बड़े अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन अन्य आपराधिक घटनाओं से 4 गुना अधिक घटना मोबाइल चोरी या मोबाइल छिनतई की होती है. जिससे शहर के लोग काफी परेशान रहते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने शहर के लोगों इस परेशानी से निजात दिलाने की कोशिश करने में लगी है.
देश में पहली बार जमशेदपुर पुलिस ने की अनोखी पहल
देश में पहली बार जमशेदपुर पुलिस की ओर से अनोखी पहल की गई. जिसमें मोबाइल गिरने या मोबाइल चोरी होने पर अब लोगों को थाना नहीं दौड़ना पड़ेगा. बल्कि पीड़ित घर बैठे ही 9006123444 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जमशेदपुर शहर से ऑनलाइन शिकायत कि यह सुविधा पहली बार लांच की गई.
इस तरह से कर सकते है ऑनलाइन शिकायत
आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस की ओर से जारी 9006123444 हेल्प लाइन नंबर को मोबाइल में पहले सेव करना है. इसके बाद व्हाट्सएप पर HI, help, johar, police मैसेज भेजना है. व्हाट्सएप मैसेज करने पर आपको एक लिंक के साथ मैसेज मिलेगा. लिंक पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा. वहां संबंधित व्यक्ति पुलिस थाना, अपना नाम, पिता का नाम, संपर्क नंबर गुम मोबाइल के दोनों आईएमइआई नंबर, मॉडल नंबर खोए हुए मोबाइल का नंबर, मोबाइल खोने की तिथि, खोने का स्थान और खोए मोबाइल का बिल या डिब्बा का फोटो को सेंड करना होगा.
इस मुहिम से क्या होगा पुलिस और लोगों को फायदा
आपको बताये कि शहर में अब तक तीन हजार फोन गुम हुए है. जिसकी किमत लगभग 30 करोड़ है. जिसमे से पुलिस ने अब तक शहर में 1000 मोबाइल को बरामद कर लिया है. शहर में कई चोरी, छिनतई मोबाइल की थाने में शिकायत नहीं होती थी. जिसकी वजह से कई अपराधी इस मोबाइल का प्रयोग करते थे. जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है.अब शहर में सभी मोबाइल चोरी गुम हुए कि शिकायत थाने में रहेगी. जिससे पीड़ित लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. लोग घर बैठे अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत थाने में दर्ज करवा सकते हैं. पुलिस ने साइबर अपराधियों से भी बचने की अपील की. और कहा है कि आपके मोबाइल चोरी होने पर पुलिस की ओर से कोई लिंक नहीं भेजा जाएगा. शहर में चोरी और छिनतई के मोबाइल को पुलिस ने सिर्फ झारखंड ही नहीं दिल्ली बंगाल उड़ीसा और अन्य राज्यों से भी बरामद किया.
जमशेदपुर से चोरी मोबाइल देश के अन्य राज्यों से बरामद
जमशेदपुर जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने पदभार संभालते हुए शहर के तमाम थानों का निरीक्षण किया और इस दौरान सभी थानों में अपराधिक घटनाओं से अधिक मोबाइल की छिनतई, गुम और चोरी की शिकायत दर्ज थी. जिसपर पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसके बाद एसपी प्रभात कुमार ने अपराधिक घटनाओं को छोड़ घर के लोगों का सबसे बड़ी समस्या निजात दिलाने का एक अभियान की शुरुआत की. और इससे कहीं ना कहीं पुलिस ने कई कामयाबी भी पाई है. जमशेदपुर के मोबाइल को देश के अन्य राज्यों से बरामद कर शहर के पीड़ित तक पहुंचाने का काम शुरू किया. और अब तक पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन किया. जहां पुलिस ने 2 साल पुराने 6 महीने पुराने और 1 साल पुराने छिनतई, चोरी और गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर पीड़ित लोगों को पुलिस ने तोहफा दिया. जिससे लोगों की उम्मीद पुलिस के प्रति जाग उठी.
इस मुहिम से शहर के लोगों में एक उम्मीद जगी है
वहीं जब पुलिस ने कई लोगों को उनके कीमती चोरी हुए मोबाइल हाथों में दिया. तो सभी के चेहरे खिल उठे. लोगों का कहना है कि हमारी पहली कमाई का यह फोन हमसे किसी ने छीन लिया था.लेकिन पुलिस की कोशिश से फिर से मिल गया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा