खूंटी(KHUNTI): जिले में फिर एक बार भीड़ का आतंक देखने को मिला. दो लोगों के बीच आपसी विवाद में चाकू बाजी हुई. चाकू बाजी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान हीरा नमन कोंगाड़ी के रुप में हुई है. मृतक रानिया थाना के डाहू डिगडी गांव का रहने वाला था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक हीरा नमन की नोक झोंक रानिया बाजार करने आए सोमरा होरो के साथ हो गई.नोकझोंक इतना बढ़ा कि हीरा ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा और पीट पीटकर मार डाला. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया आपसी विवाद में यह घटना हुई है. मृतक व जिस व्यक्ति के बीच यह विवाद हुआ था वो दोनों डाहू डिगडी गांव के रहने वाले थे. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी