पाकुड़(PAKUR) - केंद्र संपोषित मनरेगा योजना में घोटाला हुआ है. जिले के हिरणपुर प्रखंड में मुखिया समेत अन्य संबंधित लोगों की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में हिरणपुर प्रखंड प्रशासन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.भारी गड़बड़ी की शिकायत के बाद बड़तल्ला,मांझीलाडीह मुखिया और पूर्व मुखिया पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार कनीय अभियंता प्रेमचंद टुडू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. तीन पंचायत सचिव रितेश कुमार, जमीन मरांडी और लॉगिन मरांडी पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मालूम हो कि हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत 3 पंचायतों में शिकायत मिलने के बाद जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया था.जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है. आरोप यह है कि मनरेगा के मानक का अनुपालन योजनाओं के क्रियान्वयन में नहीं किया गया. मालूम हो कि मनरेगा योजना पर पाकुड़ के विधायक और राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का विशेष फोकस है. विभागीय मंत्री के जिले से मनरेगा मैं घोटाला के शिकायत पहले भी मिली थी और अब भी मिल रही है.