रांची(RANCHI) : झारखंड में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक सत्येंद्र तिवारी फिर से चर्चा में है. अब वापस से एक सत्येंद्र तिवारी का बयान खूब वायरल हो रहा है. जिसमें गढ़वा जिले के अधिकारियों और एसपी साहब को ही टूक जवाब देते दिखे हैं. दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान विधायक जी ने कह दिया की बासा और कपार फाड़ देंगे
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी गढ़वा में प्रेस वार्ता कर विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर जैसे सवाल पूछा गया. विधायक जी एसपी साहब और जिले के अधिकारियों पर बरस पड़े. कई गंभीर आरोप लगा दिया. साथ ही चेतवानी दे डाली की अधिकारी अपनी छवि सुधार ले नहीं तो ठीक नहीं होगा.
तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म हुआ जिसके बाद अब अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने में लगे हैं. हाई कोर्ट का हवाला देते हैं, लेकिन दूसरी तरफ देखें तो गढ़वा के सीईओ और बड़े अधिकारी जमीन माफियाओं के साथ मिलकर गरीबों की जमीन पर बाउंड्री कर रहे हैं. विधायक ने सख्त चेतावनी देते हुए कह दिया की कार्यशैली में सुधार ले आइये नहीं तो बासा फाड़ देंगे.
इसके बाद जिले के एसपी पर भी गुस्सा आ गया. कहा कि झारखंड में कई ऐसे अधिकारी है जो घूस देकर नौकरी ले लिया है. शायद यहां के एसपी भी इस लाइन के हैं. सरकार के इशारे पर काम करते हैं. तंज करते हुए कहा कि जब हेमंत सोरेन आलमगीर आलम जेल जा सकते हैं तो क्या आप पर कार्रवाई नहीं होगी.