धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर में जीटी रोड पर जाम से परेशान विधायक राज सिन्हा अपनी गाड़ी से उतर कर ट्रैफिक सिपाही की भूमिका में दिखने लगे. उनकी सक्रियता देख भी गोबिंदपुर पुलिस रेस नहीं हुई. हालांकि यह मामला सोमवार की शाम का है. इसके एक दिन पहले रविवार को भी विधायक ने निरसा जाने की कोशिश की, लेकिन जाम की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा. सोमवार को फिर जब निरसा जाने के लिए निकले तो गोविंदपुर में फिर जाम में फंस गए. उसके बाद क्या था, विधायक खुद ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आ गए. रॉन्ग साइड से चलने वाले चालकों को डांट-फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि थोड़ा आगे बढ़ कर लेन पकड़ने के बजाय रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती है. पुलिस और प्रशासन परेशान होते हैं. लोग जाम में फंस जाते हैं. चालकों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन विधायक ने खुद पूरे हालात का वीडियो बनाया, फोटो खींचा और धनबाद के उपायुक्त को भेज हालात से अवगत कराया.
डीसी से जाम से राहत दिलाने का अनुरोध किया
विधायक ने डीसी से जाम हटाने की अपील की. डीसी ने भी उन्हें भरोसा दिया कि इस पर ठोस कार्रवाई होगी. जीटी रोड पर रोज-रोज का यही हाल है. इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है और मरीजों की जान तक चली जाती है. विधायक की मानें तो रविवार की शाम में भी उन्होंने निरसा जाने का प्रयास किया था, परंतु जीटी रोड पर भयंकर जाम के कारण उनकी गाडी फंस गई. 3 घंटे तक की मेहनत के बाद भी गाड़ी नहीं निकल पाई, फिर वह धनबाद लौट गए. सोमवार को जा रहे थे तो जाम की स्थिति रविवार से भी अधिक थी. वाहन फंसे हुए थे लेकिन थाने की पुलिस कोई सुगबुगाहट नहीं दिखा रही थी. उसके बाद तो वह खुद ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आ गए.
लाइलाज बीमारी बन गई है गोविंदपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या
लोग बताते हैं कि गोविंदपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या लाइलाज बीमारी बन गई है. साहिबगंज रोड से आने वाली गाड़ियां रॉन्ग साइड से आते हुए टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सामने से सही लेन पकड़ती है और यहीं से जाम की शुरुआत हो जाती है. गोविंदपुर बाजार की हालत और भी खराब होती है. रॉन्ग साइड से वाहन के घुसने से बाजार की सड़कें चलने लायक नहीं रह जाती. गोविंदपुर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी बाजार में खड़ी जरूर रहती है लेकिन जाम से कैसे छुटकारा मिले, इसकी उसे कोई चिंता नहीं है. साहिबगंज मोड़ के पास किसी जवान की तैनाती कर दी जाए और गाड़ियों को रॉन्ग साइड से घुसने नहीं दिया जाये तो तत्काल राहत मिल सकती है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई बार यह मुद्दा उठा. आश्वासन जरूर मिला लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की गई. नतीजा है कि जीटी रोड होकर गुजरने वाले लोग और गोविंदपुर में सुरक्षित रहना चाहती जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद