धनबाद(DHANBAD): झारखंड के अधिकारियों से लगातार पूछताछ, वीडियो जारी होने के बीच चर्चित विधायक सरजू राय ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक नया ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सबूत आधारित भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई करिए. दोषी चाहे वर्तमान सत्ताधारी के हो या पूर्व वर्ती के, एसीबी, सीआईडी, सीबीआई, ईडी ने पर्याप्त प्रमाण दिए हैं. दोष साबित किए हैं. ऐसे आरोप प्रभावशाली राजनेताओं पर भी है, नौकरशाहों पर भी है, जांच हो तो आपके मंत्रियों पर भी. विधायक सरजू राय का ट्वीट उस समय आया है जब मुख्यमंत्री के अब पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के खिलाफ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद तो उनका तबादला कर दिया गया है, लेकिन झारखंड की राजनीति गरम हो गई है. हालांकि प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं. 30 साल से मेरा कैरियर बेदाग रहा है. मुझ पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित है. इधर, साहिबगंज के अधिकारियों से ईडी की पूछताछ का सिलसिला जारी है. विधायक सरयू राय ने इस ट्वीट के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं वर्तमान के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी निशाना साधा है. सरयू राय लगातार रघुवर दास के कार्यकाल में गड़बड़ी के आरोप लगाते रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सरयू राय पहले भाजपा में थे लेकिन जब उन्हें 2019 में भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो तब के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए. मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास चुनाव हार हार गए. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव को लेकर भाजपा हमलावर है और राज्यपाल से मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है. इस बीच सरयू राय का नया ट्वीट आया है. देखना है की झारखंड की राजनीति में इसका क्या असर होता है. वैसे रामगढ़ चुनाव हारने के बाद महागठबंधन बैकफुट पर है. कांग्रेस के उम्मीदवार को आजसू के उम्मीदवार ने रामगढ़ में पराजित किया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह