रांची (RANCHI): राजधानी रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के आवास में पार्टी के द्वारा आज मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें कई जनप्रतिनिधि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के समक्ष आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इन जनप्रतिनिधियों में विशेष तौर पर कांग्रेस के बड़का गांव के विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य कांग्रेस नेता रहे. जिन्होंने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आजसू पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया.
आजसू केंद्रीय अध्यक्ष नें पार्टी कार्यकर्ताओं का किया स्वागत
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इस मौके पर कहा कि लगातार पार्टी के समागम और विचारों में लोग जुड़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. हमारी ओर से तहे दिल से इनका स्वागत रहेगा. इस प्रकार का हमारे पार्टी के प्रति जुड़ाव हमारे पार्टी के नीति और सिद्धांत से प्रभावित होने के कारण है.
वही पार्टी में शामिल कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि रामगढ़ के बड़का गांव के वर्तमान विधायक के द्वारा कोई भी जनहित का कार्य नहीं हो पा रहा है. और हम लोग कांग्रेस पार्टी से लगभग 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं. और वहां के स्थानीय होने के नाते स्थानीय जनता के साथ हमारा प्रत्यक्ष जनसंपर्क है और विधायक के द्वारा जन उपयोगी कार्य और क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण उसका प्रभाव जनता के बीच हमें भी देखना और सुनना पड़ता है. इन्हीं विषयों के कारण हमने पार्टी से इस्तीफा दिया और आजसू का दामन थामा है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन