टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोगसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी सिलसिले में तमाम नेता भी कुद पड़े है. आए दिन राज्य के तमाम नेता विपक्षी पार्टी के विरूद्ध शब्द की बयान बाजी कर रहे है. अब इसी कड़ी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी आ गए है. हाल के दिनों में मंच से जनता को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदिप यादव पर आपत्ती जनक बात कहीं थी. जिसे लेकर विधायक प्रदिव यादव ने आज चुनाव आय़ोग को एक पत्र लिख कर निशिकांत दुबे के खिलाफ उच्चित कार्रवाई करने की बात कही है.
विधायक प्रदिव यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि 30 मार्च को दुमका जिले के सैरयाहाट प्रखंड में मंच पर संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्तीजनक बात कहते हुए, मेरे जेल जाने की बात कही थी. मंच से मेरे उपर अभद्र टिप्पणी की गयी है. उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है तथा आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू है. इस लिए चुनाव आय़ोग द्वारा भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.