हुसैनाबाद (HUSSAINABAD) : हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कार्यालय समेत कई सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया. जहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर विधायक कमलेश सिंह ने जनता को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया. साथ ही योजना पर चर्चा की.
विधायक कमलेश सिंह बताई उपलब्धि
इस मौके पर विधायक कमलेश सिंह ने स्थानीय लोगों को बताया कि अब तक वे विधानसभा से कुल 830 करोड़ का काम ले कर आए है. जिसमें से 630 करोड़ का काम चल रहा है और 200 करोड़ का काम अगले दो महीने में टेंडर होकर धरातल पर लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद विधानसभा में 277 करोड़ की लागत से 71 महत्वपूर्ण रोड का काम चल रहा है. जिनकी लंबाई 296 किलोमीटर है. वहीं सिंचाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 40 करोड़ की लागत से 30 सिंचाई परियोजनाओं को क्षेत्र में लेकर आए है. साथ ही 250 करोड़ को पलामू पाइप लाइन योजना की तकनीकी स्वीकृत हो गई है. पेयजल की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत 350 cr का टेंडर हो गया है. जिससे आने वालों दिनों में क्षेत्र में जल की समस्या लोगों को राहत मिल सकेगी.
15 करोड़ की लागत से क्षेत्र में जल्द 4 महत्वपूर्ण पुल बनकर तैयार हो जाएंगे, 8 करोड़ की लागत से 15 स्वास्थ केंद्र, 4 करोड़ की लागत से 20 आंगनबाड़ी केंद्र, 4 करोड़ की लागत से ITI का जीर्णोद्धार, 1.5 करोड़ की लागत से 8 स्कूलों का जीर्णोद्धार, 1.25 करोड़ की लागत से जेल की चारदीवारी, 5 करोड़ की लागत से 25 कब्रिस्तान की चारदिवारी, शिक्षा विभाग नवोदय विद्यालय उच्च विद्यालय से 10+2 में बहुत जल्द क्षेत्र के 4 विद्यालय उत्क्रमित होने वाले हैं.