साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन जीत का परचम लहराने के बाद पहली बार तालझारी प्रखंड पहुंचे. नवनिर्वाचित विधायक के तालझारी प्रखंड पहुंचते ही झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक ने अपने कार्यालय सहित पूरे प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रखंड पदाधिकारी संघ प्रखंड सभागार में एक बैठक की.
इस दौरान विधायक ने बारी-बारी से बैठक में मौजूद सभी विभाग के पदाधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में पूछा और सभी को सही तरीके से अपना दायित्व निभाने को कहा. विधायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जितनी भी समस्या है जानकारी में आते ही दुरुस्त किया जाएगा. क्षेत्र में कभी भी किसी योजना, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य सरकारी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. ऐसे में जिस विभाग में भी लापरवाही दिखेगी उक्त पदाधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, विधायक धनंजय सोरेन ने प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा चयनित लाभुकों को गेहूं के बीज और कुछ लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, प्रखंड पंचायती पदाधिकारी परमेश्वर किस्कू, बीपीओ जेनी किस्कू, जेईई अजीत कुमार, मोहम्मद नेहाल, मोहम्मद रिजवान, प्रखंड अध्यक्ष चरण हांसदा, प्रखंड सचिव मोहम्मद हामिद अंसारी, मोहम्मद शमशुल, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद मजहर अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर