रांची (RANCHI): रांची पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे सुन सबके होश उड़ रहे है. बता दें कि रांची पुलिस ने विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया है. आप भी सोच रहें होंगे की आखिर रांची पुलिस ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताजी को क्यों गिरफ्तार किया है. दरअसल यह नेताजी रांची के कई इलाकों में अपराधियों को हथियार की सप्लाई किया करताे थाे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ओमप्रकाश गुप्ता से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. जैसे कि वह हथियार कहा से लाता था साथ ही किन-किन अपराधियों को उसने अब तक हथियार की सप्लाई की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से रांची और आस-पास के इलाकों में हथियार की सप्लाई किया करता था. वह व्हाट्सएप पर ही अपना पूरा नेटवर्ट चलाता था. इसके साथ ही डेविड के द्वारा हर हथियार का बकायदा रेट भी तय किया गया था, जिसमें पिस्टल की शुरूआती कीमत 27 हजार 500 रुपए रखी गई थी. जब इसकी सूचना रांची पुलिस को मिली तो कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.