धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल के लगभग सभी राजनीतिक दल के नेता किसी न किसी रूप से कोयले के कारोबार से जुड़े होते है. उनका यह जुड़ा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रहता है, लेकिन कोयलांचल के किसी जनप्रतिनिधि के यहां संभवत पहली बार आयकर की छापेमारी हुई है. यह पहला मौका था, जब बेरमो के विधायक अनूप सिंह के यहां आयकर की टीम दबिश दी है. अनूप सिंह के पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो से लेकर धनबाद की राजनीति में काफी सक्रिय रहे, लेकिन उन पर कभी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगे. राजेंद्र बाबू भी बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित बिंदेश्वरी दुबे के काफी करीबी रहे. इंटक की राजनीति करते रहे लेकिन उन पर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा, लेकिन शुक्रवार को विधायक के बेरमो आवास पर लगभग तीन दर्जन आयकर अधिकारियों ने दबिश दी. शुक्रवार को देर रात तक चलती रही. छापेमारी सिर्फ विधायक के प आवास पर ही नहीं हुई बल्कि कोयला व्यवसाई सहित अन्य के घर भी आयकर की टीम पहुंची. छापेमारी की सूचना मिलने पर विधायक के काफी समर्थक उनके आवास के बाहर जुट गए, नारेबाजी करने लगे, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला भी फूंका .उनका कहना है कि साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि विधायक के राजनीतिक विरोधी इस कार्रवाई की सराहना करते सुने गए. सूत्रों के अनुसार विधायक के बेरमो आवास के सामने जब भारी भीड़ जुट गई तो उनकी मां रानी सिंह गेट के भीतर से ही समर्थकों से कहा कि आज की इस कार्रवाई को यहां लगी राजेंद्र बाबू की प्रतिमा और ईश्वर देख रहे हैं. सभी लोग शांति बनाए रखें. आयकर अधिकारियों को घर से कुछ नहीं मिलेगा, सब कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद