धनबाद(DHANBAD): धनबाद के निरसा में फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती के पीए का पर्स उड़ गया. उड़ाने वाला इतना शतिर था कि इसकी भनक पीए को नहीं लगी. यह सब हुआ मंगलवार को. पर्स लौटने की अपील का वीडियो वायरल होने पर लोगो को इसकी जानकारी हुई. मंगलवार को धनबाद के निरसा में घटी इस घटना को अजीबोगरीब कहा जा रहा है. वैसे, तो निरसा के कालूबथान ओपी में मिथुन चक्रवर्ती के पीए का पर्स गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मिसिंग की रिपोर्ट पीए संजय बर्मन के पर्स गायब होने की दर्ज कराई गई है. लेकिन इस घटना ने भाजपा के नेताओं को परेशान कर दिया. जब मिथुन चक्रवर्ती के पीए का पर्स गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने वहां मौजूद भाजपा के नेताओं को इस बारे में बताया. इसके बाद मंच संभाल रहे लोगों ने सभा में आए लोगों से पर्स लौटने का अनुरोध किया. दरअसल, भाजपा नेता के मंच से पर्स लौटने की अपील करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.
इस दौरान भाजपा नेता मंच से कह रहे है कि जिसने भी पर्स लिया हो, आपसे आग्रह है कि यहां की संस्कृति ऐसी नहीं है. कृपया आप आकर पर्स को लौटा दीजिये. मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को भाजपा के चुनाव प्रचार के क्रम में धनबाद पहुंचे थे. निरसा में उनकी सभा हुई. भाजपा के प्रचार के लिए पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद आपके प्यार और स्नेह के लिए यहां आया हूं, अगर आप चाहते हैं कि कोई झारखंड में चमत्कार हो तो भाजपा को वोट दे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो