चतरा(CHATRA): झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य की जनता के लिए बेहतर काम कर रही है और भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर झारखंड में फिर से सत्ता पर आना चाहती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन विस्थापन नीति आयोग सहित कुछ अन्य काम कर दें तो वह जीवन पर्यंत झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
बचरा में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह कांग्रेस के कद्दावर नेता योगेंद्र साव चतरा के पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर पहुंचे थे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र साव का जोरदार स्वागत किया. बचरा चार नंबर चौक पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए. योगेंद्र साव हजारीबाग से रांची जाने के दौरान बचरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की.
1932 खतियान पर की तारीफ
वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के मामले को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. झारखंड सरकार के द्वारा 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण पारित किए जाने का स्वागत करते हुए विस्थापन और पुनर्वास नीति को भी जल्द लागू होने की उम्मीद जताई है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा