रांची(RANCHI): बेटियाँ कैसे सुरक्षित होंगी. सड़क पर दरिंदे घूम रहे है. पुलिस भी सो रही है. तभी तो रांची के भीड़ भाड़ वाले अपर बाजार में खुलेआम स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी जा रही है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर अपराधियों और मनचलों के पास हिम्मत कहाँ से आती है. छेड़खानी का एक वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और खुद IG,DIG, SSP सड़क पर उतर कर जांच में जुट गए.
दरअसल शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक स्कूटी सवार युवक स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले बच्चियों का पीछा किया फिर वापस बाइक घुमाया और छात्रा के साथ गलत हरकत करने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. सभी छात्रा डर से सहम गई.इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मामले को संज्ञान लिया और पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही पूरी कार्रवाई की उन्हे जानकारी देने को कहा है.
सीएम के आदेश के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी सड़क पर उतर गए. तुरंत एक्शन देखने को मिला. आरोपी युवक की पहचान कर गिरफ़्तारी करने में जुट गए है. साथ ही आरोपी की स्कूटी को जब्त कर लिया है.पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.
शनिवार को रांची IG अखलेश कुमार झा ने अपर बाजार के उस स्थल का निरीक्षण किया जहां बच्ची के साथ छेड़खानी की गई थी. साथ ही स्कूल पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली है. बंद कमरे में छात्रा से भी बात कर उस वारदात के बारे में बात की है.
निरीक्षण के बाद IG अखलेश झा ने वारदात के बाद स्कूल जा कर पूरे मामले की जानकारी ली है. एक टीम बनाई गई है. टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही शक्ति कमांडो को पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई है. जिससे दोबारा ऐसी घटना ना हो. उन्होंने कहा कि जो भी ऐसी घटना को अंजाम देते है उनसे सख्ती से निबटा जाएगा.