पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोरी के नाबालिग प्रेमी समेत चार युवकों पर इस जघन्य अपराध का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मेला देखने गई थी. मेला खत्म होने के बाद देर रात, उसके प्रेमी ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर बाइक से एक सुनसान मैदान में ले गया. रात के करीब 1:30 बजे जब दोनों मैदान में थे, उसके प्रेमी ने अपने तीन अन्य दोस्तों को वहां बुला लिया. इसके बाद, प्रेमी सहित चारों युवकों ने मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
इतना ही नहीं, दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की योजना भी बनाई थी. हालांकि, किशोरी किसी तरह वहां से भागने में सफल रही. सूचना मिलते ही परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्हें देखकर सभी आरोपी अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए.
घटना के बाद किशोरी अपने परिजनों के साथ महेशपुर थाना पहुंची. थाना प्रभारी रवि शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और चारों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों में से तीन नाबालिग बताए जा रहे हैं. सभी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
