लोहरदगा(LOHARDAGA): झारखंड के लोहरदगा जिले में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिर वहां से उसे सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया. लेकिन पीडिता की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद सोमवार की देर शाम उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
विवाह समारोह में शामिल होने गई थी नाबालिग
घटना लातेहार जिले के कुडू थाना क्षेत्र के एक गांव की है. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि 28 अप्रैल की देर शाम नाबालिग अपने चाचा के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, जहां पर आरोपित नसीम खान और मकसूद पवरिया भी पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों आरोपितों ने किसी प्रकार से नाबालिग को घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत की ओर ले गए, जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद परिवार वालों द्वारा नाबालिग को लोहरदगा के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया गया. जहां से नाबालिग के परिजनों द्वारा इसकी सूचना कुड़ू थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुडू थाना कि पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में असांती का महौल बन गया था. क्योंकि पीड़ित नाबालिग आदिवासी है औऱ दोनों आरोपी दूसरे के समुदाय है. जिसके कारण गांव वालों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है. लेकिन किसी तरह पुलिस ने पूरे मामलें में काबू पा लिया है.