☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पूर्व मुख्यमंत्री पर मंत्री का पलटवार! कहा- हम तो चंपाई से भरत होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वे निकले विभीषण  

पूर्व मुख्यमंत्री पर मंत्री का पलटवार! कहा- हम तो चंपाई से भरत होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वे निकले विभीषण  

रांची(RANCHI): झारखंड की सियासत अपने उचाई पर है.चंपाई के बग़ावत पर घमासान मच गया है. ऐसा लग रहा है कि झारखंड में कुछ तो बड़ा होने वाला है. तभी तो हंगामा मचा हुआ हैं.चंपाई ने जैसे ही पार्टी से विद्रोह का एलान किया. अब गठबंधन के नेता चंपाई पर हमलावर हो गए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए विभीषण से तुलना का दिया है. बन्ना गुप्ता के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंपाई पर सवालों की बौछार की  है. उन्होंने विज्ञप्ति में क्या कुछ लिखा है. पढिए           

“झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, चम्पाई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सबकुछ दिया. उसको ठुकरा कर, अपने आत्मसम्मान को गिरवी रख कर वे सरकार को तोड़ने का कार्य कर रहे थे. लेकिन समय रहते जब चीजें सामने आ गई. जिसके बाद अब  सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे है. जबकि हकीकत है कि वेंअपनी करनी पर पछतावा कर रहे है और मुँह छुपा रहे हैं. गुरूजी ने एक साधारण व्यक्ति को जमशेदपुर से निकाल कर पहचान दी. उनको मान सम्मान दिया.  हर संभव मदद किया.  पार्टी में अपने बाद का औहदा दिया. जब जब जेएमएम की सरकार बनी उसमें मंत्री बनाया.  सांसद का टिकट दिया.  हर निर्णय का सम्मान किया.  लेकिन उसके बदले चम्पाई दा ने राज्य को मौका परस्ती के दलदल में झोकना चाहा.

उन्हों कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन जब जेल जाने लगे तो उन्होंने सभी सत्ता पक्ष के विधायकों से चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.  तो हम सभी ने हेमंत की बात को माना, जब खुद को मुख्यमंत्री बनने की बात थी तो वो निर्णय चम्पाई दा को बुरा नहीं लगा.  प्रोटोकॉल के विरुद्ध नहीं लगा, तानाशाही नहीं लगा? जब हेमंत सोरेन जेल से छूटकर आ रहे थे तो चम्पाई सोरेन कैबिनेट की बैठक में व्यस्त थे.  जबकि इतिहास गवाह है कि जब वनवास के बाद प्रभु श्रीराम वापस आये तो भरत ने उनका स्वागत कर उन्हें राज सिंघासन पर बैठने का आग्रह किया था! लेकिन चम्पाई दा तो अकेले निर्णय लेने में व्यस्त थे.  उस समय तो कांग्रेस समेत झामुमो के मंत्रीमंडल के साथियों ने भी कैबिनेट में बात उठाई थी.  हर विभाग में उनका हस्तक्षेप था, हर मंत्रालय में वें खुद निर्णय लेने लगे थे. तब उनको नेतृत्व में तानाशाही महसूस नहीं हुआ था क्या? दूसरे को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले और झूठा सहानुभूति इक्क्ठा करने के चक्कर में चम्पाई दा अपने कुकर्मो को भूल गए है शायद.

जब पार्टी और गठबंधन बुरे दौर से गुजर रहा था तो वें भाजपा नेताओं से अपनी सेटिंग बैठा रहे थे.  जब हमारे नेता जेल में थे तो केंद्र सरकार की क़ानून बदलने वाली योजना को हर अखबार के प्रमुख पन्नों में अपनी फोटो के साथ छपा कर कौन सा गठबंधन धर्म निभा रहे थे? जबकि INDIA गठबंधन देश में इसका विरोध कर रहा था.  लेकिन चम्पाई दादा भाजपा से अपना पीआर बढ़ाने में लगे थे.  भाजपा नेतृत्व को खुश करने में लगे हुए थे.

चम्पाई दादा, 2019 का चुनाव आपके चेहरे पर नहीं बल्कि हेमंत के चेहरे पर लड़ा था, और ये जनादेश हेमंत और गुरूजी को मिला था. लेकिन अनुकम्पा के आधार पर मिली कुर्सी को आप अधिकार समझने लगे.  सच तो ये है कि आप सत्ता के लोभी है और कुर्सी के भी.  तभी तो जब जब झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो आपने मंत्रीपद माँगा.  आपको मिला भी, आपने सांसद का टिकट माँगा आपको मिला, पार्टी में भी बड़ा सम्मान मिला लेकिन आपको सम्मान पचा नहीं!

सच तो ये ही कि जिस दिन हेमंत जेल से बाहर आये थे आपको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए था और नंगे पैर चलकर हेमंत को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था. लेकिन आप तो अंतिम समय में भी ट्रांसफर पोस्टिंग में लगे थे.  असल में आपको अनुकम्पा पर मिली कुर्सी अपनी लगने लगी थी और कुर्सी का लगाव और मोह नहीं छूट पा रहा था. जब हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो एक मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चंपाई सोरेन ने मंत्री पद मांगने की जिद किया.  जबकि यदि आपको कुर्सी का मोह नहीं होता तो कई सीनियर नेता थे.  कोल्हान में रामदास सोरेन थे, दशरथ गगराई थे, कई लोग थे जिसे आप अपना मंत्रीपद दे सकते थे.  लेकिन मंत्री बनने के लिए नाराज तक हो गए थे. यदि किसी ने कुर्बानी दी तो वे थे बसंत सोरेन क्योंकि उनके शरीर में गुरूजी का खून है.

आज जब भाजपा में आपकी दाल नहीं गली. बाबूलाल मरांडी आपके जॉइनिंग का विरोध कर रहें हैं तो आप लगे हरिश्चन्द्र बनने.  ऑप्शन चुनने, आपके पास एक ही ऑप्सन था जो आपने गवां दिया.  वो था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गद्दी सौपना और झामुमो को मजबूत करना.  लेकिन अफ़सोस की रातोरात आप तो अपने घर और गाँव से झामुमो का झंडा उतार कर गायब करवा दिया.  लॉबिन दादा को मनाने के बजाय उकसा कर गलत बयानबाजी करवा दिया.  मीडिया मैंनेजमेंट के बहाने झामुमो के मजबूत और समर्पित विधायकगणो का नाम उछलवा दिया कि वें आपके साथ हैं?

हद तो तब हो गई जब कोलकाता होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट में आप कहने लगे हम जहाँ हैं वही हैं मतलब जेएमएम में हैं सरकार के साथ हैं. लेकिन जब भाजपा नेतृत्व में आपको ठुकरा दिया तो सोशल मीडिया पर चलवा दिया इमोशनल कार्ड वाला बयान? सच बोलू तो ये आपका और झामुमो का मामला हैं लेकिन ये सरकार का भी मामला है, गठबंधन का मामला भी है, नैतिकता का मामला भी है, झारखंड की जनता से जुडा मामला है इसलिए मैं आपको कहना चाहता हूँ कि भ्रम में मत रहिये, झारखंड की जनता आपको समझ सकती हैं, जान चुकी हैं, आप सन्यास नहीं लेंगे क्यूंकि सत्तालोभी हैं, पार्टी या सरकार का विधायक नहीं तोड़ सकते क्यूंकि सभी मजबूती से गुरूजी और हेमंत बाबू के साथ खडे हैं, और तीसरा ऑप्सन नए साथी की तलाश तो यदि भाजपा आपको साथ लेती भी हैं तो बहुत उदाहरण हैं जिसने पार्टी या सरकार के साथ गद्दारी की उसका क्या हुआ?

जब विधायक दल की बैठक में गठबंधन के विधायकों का समर्थन ब्लेंक पेपर लेकर आपका नाम लिख दिया गया तब आप को नही लगा था के ये डीकटेटरशिप है, और हाँ एक बात और हेमंत जी के पास बसंत सोरेन जी और कल्पना सोरेन जी का ऑप्शन था पर आप पर भरोसा जताया था लेकिन आपने सिर्फ अपने स्वार्थ, सत्ता के भूख और ईगो के कारण झारखंड का सम्मान भाजपा के हाथों गिरवी रखने का कार्य किया है जिसको झारखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी!

एक बात बता दें रहे कोल्हान एवं झारखण्ड की जनता, हर एक विधायक, मंत्री और INDIA गठबंधन का हर कार्यकर्त्ता गुरूजी शिबू सोरेन जी और हेमंत सोरेन जी , राहुल गाँधी जी एवं मल्लिकाअर्जुन खड़गे एवं गुलाम अहमद मीर जी के साथ खड़ा हैं!कोई कही नहीं जाने वाला आपके साथ तो कभी नहीं जायेगा! हमलोग झारखण्डी हैं, जब रिश्ता बनाते है तो दिल से स्वार्थ से नहीं, आपने सिर्फ पार्टी को नहीं बल्कि झारखंड की माटी को भी धोखा दिया हैं, झारखंड के शहीदों का अपमान किया हैं, झारखंड की माटी को बेचने का कार्य किया हैं इसलिए आज आप अकेले हैं, कोई ना कभी आपके साथ था ना कभी रहेगा...

Published at:19 Aug 2024 03:57 PM (IST)
Tags:latest newshindi newsaajtak newstop newsbreaking newstoday newstoday latest newsaaj tak livechunav aaj takchampai sorenhemant sorenchampai soren vs hemant sorenchampai soren join bjpchampai soren bjpchampai soren newschampai soren joins bjpchampai soren in bjpchampai soren joins bjp livechampai soren livecm champai sorenchampai soren bjp newschampai soren bjp latestshivraj singh chouhanjmmbjpkolkatakolkata newsmurderkolkata doctor death newskolkata rape murder caselatest news todaybangladesh protest newsbangladesh politicscm yogi speechpm modi newsoppositionindependence day 2024aaj ki taaza khabrenindia tvcm yogi bulldozerup newsjammu kashmir harayana assembly electionharyana assembly election 2024mamata banerjeeelection 2024hemant soren newshemant soren jharkhand newshemant soren latest newscm hemant soren newsjharkhand hemant soren newschampai soren resignshemant soren today newsjharkhand cm hemant sorencm hemant sorenchampai soren resign news livecm champai soren resign news livechampai soren resignhemant soren jharkhandjharkhand hemant sorenhemant soren cm
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.