रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी सुर्खियों में बने रहते है. कोई भी मदद के लिए फोन लगाए तो वह खाली नहीं रहता है. झारखंड में एक नजीर मंत्री जी पेश कर रहे है. जिससे हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग कह रहे है वाह मंत्री हो तो ऐसा. यह कोई कहानी या फिल्म नहीं बल्कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री कुछ ऐसे ही है. खुद डॉक्टर है साथ में सरकार में बड़ी जिम्मेवारी मिली है. अब मंत्री मानवता के साथ साथ सामाजिक दायित्व को खूब निभा रहे है.
एक्शन में है मंत्री इरफान अंसारी
दरअसल एक हाल के दिनों में एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें मंत्री इरफान अंसारी खुद एक गरीब का इलाज करते दिखे. इसके बाद मेदांता अस्पताल में जब मरीज की मौत के बाद शव को कब्जा कर लिया तो तुरंत एक्शन दिखा. मंत्री के आदेश के बाद शव को रिलीज किया. अब एक मामला जमुआ विधानसभा क्षेत्र से सामने आया. एक हाजी साहब सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इलाज के लिए भटक रहे थे. आखिर कहां लेकर जाए. बस इस बीच मदनी नाम के एक समाज सेवी ने मंत्री जी को फोन लगा दिया.
हाजी साहब को कुछ नहीं होगा...... मंत्री इरफान अंसारी
फोन उठाते ही मंत्री इरफान अंसारी को बताया कि एक हाजी साहब दुर्घटना का शिकार हो गए. परिवार के लोग परेशान है. इतना सुनते ही मंत्री ने फोन पर कहा कि हाजी साहब को कुछ नहीं होगा. तुरंत किसी पास के अस्पताल ले जाइए. प्राथमिक उपचार करवाइए. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में भर्ती कराइए. अस्पताल में जा कर बोलिए मंत्री जी भेजे है. फोन पर अस्पताल प्रबंधक से बात करवाइए. हाजी साहब को कुछ नहीं होगा. मंत्री इरफान अंसारी और मदनी के बीच हुई बात का अब ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर तरफ मंत्री की तारीफ हो रही है. लोग बोल रहे है कि मंत्री हो तो ऐसा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन