जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री रामेश्वर उरांव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और होनहार छात्र-छात्राओ को मोमंटों और प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर के सिदगोडा स्थित टाउन हॉल में किया गया. और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर कई स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल हुए. जिन्हें मंत्री ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया.
सम्मान समारोह का आयोजन
वही मीडिया से बातचीत में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ता है. और इन छात्र-छात्राओं को देखकर आसपास रहने वाले बच्चे भी प्रोत्साहित होकर मन लगाकर पढ़ने की कोशिश करते हैं. और यह कामना करते हैं कि उन्हें भी भविष्य में सम्मान समारोह में शामिल होने का मौका मिले. इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आगे जिज्ञासा जगता है कि आगे और अच्छा करे.
होनहार बच्चों को मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया सम्मानित
वही अयोजनकर्ता आलोक दुबे ने कहा कि कहा कि आज देखा जा रहा है कि हर जगह होनहार बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है, क्योंकि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों का हौसला बढ़ाता है. तो वही आनेवाले जेनरेशन के बच्चों को और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.
रिपोर्ट रंजीत ओझा