रांची(RANCHI): झारखंड में आज सियासी तपिश बढ़ी हुई है. मौसम ठंड है लेकिन राजनीतिक गर्मी बढ़ी है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. इस पूछताछ के विरोध में मुख्यमंत्री को समर्थन देने हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता रांची स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर डटे हुए हैं.
मिथिलेश ठाकुर ने राज्यपाल पर साधा निशाना
इस बीच सभी मंत्री और विधायक भी झामुमो के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है. इस दौरान मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड का विकास भाजपा देख नहीं पा रही है. राज्यपाल लिफाफा चिपकने की बात कर रहे हैं. लिफाफा चिपकने पर मंत्री मिथिलेश ने कहा कि झारखंड में पैदा हुआ एक बच्चा भी लिफाफे को तार-तार कर देगा. आप सिर्फ बोलिए बात मत घुमाइए.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल बयान देते हैं कि दूसरा मंतव्य मांगा है. यह मंतव्य चुनाव आयोग से नहीं दिल्ली में बैठे आका से मांगा है और उनके ही जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही वह अपना मंतव्य राज्यपाल को बतायेंगे, वह लिफाफा खुल जायेगा.
“देश में पहली बार हुआ है कि कोई राज्यपाल अपने राज्य में एटम बम फूटने की बात कर रहा”
उन्होंने कहा कि राज्यपाल राज्य का मालिक होता है. राज्य को सही दिशा देने में उनकी अहम भूमिका होती है, लेकिन देश में पहली बार हुआ है कि कोई राज्यपाल अपने राज्य में एटम बम फूटने की बात कर रहा है. एटम बम का मतलब क्या है किसी जगह राज्य में एटम बम फुट जाए, वह राज्य बर्बाद हो जाता है. वर्षों तक वहां के लोग निश्त नाबूद हो जाते हैं. ऐसा बयान राज्यपाल अपने आका को खुश करने के लिए दे रहे हैं, जिन्होंने उन्हें यहां भेजा है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची