देवघर: आज देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाया जा रहा है. बकरीद मुस्लिम समुदाय द्वारा अल्लाह के प्रति पूर्ण समर्पण, सम्मान और स्मरण के लिए मनाया जाता है. बकरीद मुख्य रूप से कुर्बानी, त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इस अवसर पर देवघर के तमाम ईदगाह में आज बकरीद की नमाज अदा की गई. सभी ईदगाहों में बड़ी संख्या में लोग आज सुबह पहुँच कर बकरीद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर इसकी मुबारकबाद दी.
हाफिजुल ने अपने पैतृक गांव के ईदगाह में अदा की नमाज
बकरीद के मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री हाफिजुल हसन ने देवघर के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने पैतृक गांव पिपरा के ईदगाह में नमाज अदा की. मौके पर बोलते हुए मंत्री हाफिजुल ने कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द के साथ समाज के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का संदेश देती है. इस मौके पर मंत्री ने देश और राज्यवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है. इन्होंने लोगो से अपील की है कि देश, राज्य भर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व मनाए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा