☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

मंत्री हफीजुल हसन का दावा,जामताड़ा, पाकुड़ और मधुपुर में एक भी बांग्लादेशी नही, पहचान करानेवाले को देंगे 1 लाख का इनाम

मंत्री हफीजुल हसन का दावा,जामताड़ा, पाकुड़ और मधुपुर में एक भी बांग्लादेशी नही, पहचान करानेवाले को देंगे 1 लाख का इनाम

देवघर(DEOGHAR): झारखंड की वर्तमान सरकार द्वारा पिछले लगभग 5 सालों में जो भी जान कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है. उसे बताने और उसके लाभुकों के लिए आभार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा के जरिए झामुमो पार्टी द्वारा सभी योजनाओं को आमलोगों के बीच बताया जा रहा है. देवघर के मधुपुर में आभार यात्रा की शुरूआत मंत्री हफीजुल हसन ने किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जो वादा झामुमो ने 2019 के चुनाव के दरम्यान किया था वह पूरा करने में हेमंत सरकार सफल रही है. इसलिए आगामी मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन को ही बनाने का सभी संकल्प लें.

बांग्लादेशी की खोज करने वाले को 1 लाख का इनाम-हफीजुल

झारखंड के मंत्री ने विपक्षी दलों को खुली चुनौती दी हैमंत्री ने कहा कि पहले पाकिस्तान की बात करते रहे अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात कर रहे है.मंत्री ने विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर एक भी बांग्लादेशी को जामताड़ा, पाकुड़ या मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित कर सके तो उन्हें 1 लाख रुपये इनाम की तौर पर दिया जाएगा.गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से वर्तमान सरकार के विपक्षी दलों द्वारा संताल परगना की डेमोग्राफी बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण बदलने का आरोप लगाया जा रहा है.मंत्री हफीजुल हसन के इस चैलेंज को विपक्षी दल कैसे देखते हैं यह आने वाला समय बतायेगा।दूसरी ओर मंत्री हफीजुल हसन ने भाजपा सरकार पर सीधे वार करते हुए कहा कि जो लोग वर्तमान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वे बांग्लादेशियों को शरण दे रहे हैं तो वे शायद भूल गए है कि उनके सरकार द्वारा अडानी पावर प्लांट से बिजली बांग्लादेश को भेजा जा रहा है.इसके कारण गोड्डा का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.अडानी पावर प्लांट से राज्य सरकार को 25 प्रतिशत बिजली देना है लेकिन आज तक 1 प्रतिशत भी बिजली की आपूर्ति राज्य सरकार को अडानी द्वारा मुहैया नही कराई गई है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति कितना सहयोग करती है.

झारखंड आंदोलन के बाद हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए आंदोलन की आवश्यकता

मंत्री हफीजुल ने कहा कि राज्य को अशांत करने के लिए विरोधी लगातार अपनी चाल चल रहे हैं.ऐसे लोगो से बचने के लिए एक बार फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना आवश्यक है.जिस तरह झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन चलाया गया था उसी तरह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आंदोलन चलाने की आवश्यकता है.तभी राज्य में सुख शांति कायम रहेगी.मंत्री नबीये बाते आभार यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों से कही है.मधुपुर के धमनी में आज से आभार यात्रा की शुरुआत की गई है।इस यात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा, महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आभार यात्रा के माध्यम से लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया जा रहा है.मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं का सम्मान करते हुए मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने का काम किया है.अगर इसी तरह आपका सहयोग रहा तो पुनः सरकार बनने पर सम्मान राशि में बढ़ोतरी की जाएगी.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Published at:01 Oct 2024 05:26 PM (IST)
Tags:Minister hafizul Hasan hafizul Hasan Trending news Jharkhand Jharkhand news Jharkhand news today Deoghar Deoghar news Deoghar news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.