दुमका(DUMKA):ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह मंगलवार को दुमका पहुंची. परिषदन में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक के दौरान कई निर्देश दिए गए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ही मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अपने विभाग की जिला स्तर पर समीक्षा करें ताकि आने वाले बजट में विभाग बार प्राथमिकता तय किया जा सके, उन्होंने कहा कि विभाग के चल रहे कार्यों को कैसे गति दिया जाए, कार्य को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया गया.
सड़क विहीन गांव को जोड़ा जाएगा सड़कों से, पंचायती राज को किया जाएगा मजबूत
मंत्री ने कहा कि सीएम का एक और निर्देश है कि कई गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है, वहां सड़क और पुलिया की आवश्यकता है.खासकर वैसे गांव जनजाति बाहुल्य है जो काफी पिछड़ा हुआ है उसको प्राथमिकता पर लेकर संबंधित विभाग डीपीआर तैयार कर जमा करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो, उन्होंने कहा कि पंचायती राज को सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है. प्रखंड कार्यालय आने वालों को परेशानी न हो, उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े पदाधिकारी उस अनुरूप कार्य करें. आनेवाले समय में पंचायत सचिवालय को और सशक्त बनाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.
केंद्र सरकार द्वारा बकाया राशि से इनकार करने के बाद मुंह छिपाते चल रहे है झारखंड के भाजपा सांसद: मंत्री दीपिका
केंद्र सरकार द्वारा झारखंड का बकाया राशि होने से इनकार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही इनकार कर दिया हो लेकिन आज झारखंड में भाजपा के सांसद मुंह छुपा कर चल रहे हैं, उन्होंने कहा कि कोर्ट के माध्यम से हो, आंदोलन के माध्यम से हो या बातचीत के माध्यम से हो हर तरह से प्रयास जारी रहेगा और झारखंड का जो बकाया है उसे हर हाल में केंद्र से लिया जाएगा.
बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई पर हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों है हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाले
वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा है इसे वह चलाएंगे ही, लेकिन उससे ज्यादा प्राथमिकता आज बांग्लादेश में हमारे हिंदू और इसी भाइयों पर हो रहे अत्याचार के समाधान की दिशा में होनी चाहिए.बीजेपी एक तरफ हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत की बात करता है लेकिन आज हमारे हिंदू भाई बहनों को सताया जा रहा है और उसे देखने वाला कोई नहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह दायित्व बनता है. बांग्लादेश को आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बनाया और उस वक्त बांग्लादेश निर्माण के बाद देश की परेशानी कम हुई थी क्योंकि उस समय पाकिस्तान भारत को दोनों तरफ से परेशान करता था.आज हमारा पड़ोसी परेशान है, पड़ोसी को अगर आज हम साथ नहीं देते हैं तो कल हमें भी कोई साथ नहीं देगा.इसलिए केंद्र सरकार डिप्लोमेटिक स्तर पर भी फेलियर नजर आ रही है.
दिसंबर महीने में ही मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, धैर्य बनाए रखें
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा की दिसंबर में राशि आना है और अभी दिसंबर हुआ ही कितना दिन है. सभी धैर्य बना कर रखें निश्चित रूप से लाभुकों के खाते में दिसंबर महीने में राशि पहुंचेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा