धनबाद(DHANBAD): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब संगठित अपराध होगा तो गरीब गुरवा का मन भी डोलेगा ही. उन्होंने साफ कहा कि सीआईएसएफ की गोली से ग्रामीण मरे है तो मुकदमा दर्ज होगा. कहा कि कोयल चोरी में हम धनबाद जिला पुलिस को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं. लेकिन पुलिस का काम क्या है, कोलियरी इलाकों में पुलिस का काम है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को कानून-व्यवस्था बहाल करने में मदद करना. कोयला चोरी के लिए गोली मारकर हत्या कर देना सही नहीं है. हीरा की चोरी करने वालों को कोई सजा नहीं मिलती और खीरा चोरी करने वालों को जान देनी पड़े, यह हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
झारखण्ड की मिट्टी को कलंकित नहीं होने देंगे
मंत्री ने कहा कि हम झारखंड की मिट्टी को कलंकित नहीं होने देंगे. पहले जिस तरह तिथि निर्धारित कर छापेमारी की गई थी, उसी तरह का अभियान फिर से शुरू कराया जाएगा. जोरापोखर में भी कोयला चोरी के विवाद में जिस युवक की मौत हुई है, उस मामले में एसएसपी से बात कर उन्हें कड़ा निर्देश देंगे. कोयला चोरी रोकने का काम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का है, जिस काम में वह पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कोयला चोरी में धनबाद जिला पुलिस की संलिप्तता से भी पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता है. बता दे कि शनिवार की देर रात बाघमारा की बेनिडीह साइडिंग में कोयला चोर और सीआईएसएफ की टीम में भिड़ंत हो गई थी.
सैकड़ों की संख्या में 40 से 50 मोटरसाइकिल से पहुंचे थे कोयला चोरी करने
सैकड़ों की संख्या में 40 से 50 मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे संगठित गिरोह के लोग कोयला चोरी कर रहे थे. टीम रोकने गई तो उन पर हमला बोल दिया गया. इसके बाद फायरिंग में 4 ग्रामीण मारे गए जबकि 2 घायल हो गए. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि धनबाद के SNMMCH सहित सदर अस्पताल की जो भी परेशानी है, इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन और प्राचार्य दोनों को कहा है कि जितने फंड की जरूरत है, उसका डिटेल्स बना कर दें, उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. बता दे कि धनबाद का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कई परेशानियों से जूझ रहा है. धनबाद का सदर अस्पताल जिस उद्देश्य से शुरू हुआ था, उसकी पूर्ति नहीं हो रही है. मंत्री कांग्रेस नेता शमशेर आलम की पुत्री की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. इस वजह से आशीर्वाद देने रविवार को जोड़ापोखर के शालीमार स्थित कांग्रेस नेता के घर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने मीडिया से बातें की.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद