धनबाद(DHANBAD): धनबाद में सड़कों का बुरा हाल अब मंत्रियों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. गुरुवार की रात कतरास थाना क्षेत्र में सड़क पर पानी जमने के कारण मंत्री आलमगीर आलम की कार को पीछे पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी में ठोक दिया. गनीमत रही कि बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ. गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई. मंत्री को भी हल्की छोटे आई. पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
कैसे हुई मंत्री की गाड़ी दुर्घटना की शिकार
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी गुरुवार की रात लगभग 8 बजे धनबाद के कतरास फोरलेन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी का एक्सीडेंट गौशाला पुल के पास हुआ .घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार मंत्री की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने ही धक्का मारा .मंत्री की गाड़ी के पीछे पीछे एस्कॉर्ट गाड़ी चल रही थी. इस बीच गौशाला पुल पर पानी जमा होने के कारण मंत्री की गाड़ी के चालक ने रफ्तार धीमी की. इसी क्रम में पीछे पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टक्कर हो गई .हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर में मंत्री को थोड़ी चोट आई है. जबकि एस्कॉर्ट गाड़ी में चल रहे सुरक्षाकर्मी घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बाल- बाल बचे मंत्री
इस घटना के बाद मंत्री सोनार डीह ओपी पहुंचे. उसके बाद रांची के लिए रवाना हो गए .मंत्री का क्षतिग्रस्त वाहन थाना लाया गया है. घटना में घायल पुलिसकर्मी धनबाद पुलिस लाइन से हैं और गाड़ी भी पुलिस लाइन से ही गई थी. इस बीच पता चला है कि स्कॉर्ट गाड़ी का इंश्योरेंस फेल है. इस गाड़ी का परमिट टैक्सी के लिए है लेकिन फिलहाल यह पुलिस विभाग में चलती है .स्कॉर्ट गाड़ी पर झारखंड सरकार लिखा हुआ है. स्कॉर्ट गाड़ी का इंश्योरेंस 29 जनवरी 2023 को ही फेल है. मतलब पुलिस विभाग में भाड़े पर जो गाड़ियां चल रही है, उनके पेपर की भी कभी जांच नहीं होती. अगर जांच होती तो इंश्योरेंस फेल नहीं मिलता. बहरहाल मंत्री आलमगीर आलम रांची चले गए हैं लेकिन इस दुर्घटना ने कई सवालों को जन्म दिया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो