☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक: अब कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी की होगी स्थल जांच, आवेदन मिलने के दिन ही होगी एफआईआर

खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक: अब कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी की होगी स्थल जांच, आवेदन मिलने के दिन ही होगी एफआईआर

धनबाद(DHANBAD):  धनबाद जिला खनन टास्क फ़ोर्स  की बैठक में डीसी ने बीसीसीएल को स्पष्ट कहा कि भू अर्जन के नियमों का पालन करें ,अपने लीज होल्ड  एरिया में ही ओवर बर्डन को डंप करें तथा कोयला खनन के बाद अवैध मुहानो  को शीघ्र बंद कर दिया जाए.  टास्क फोर्स की बैठक में मौजूद एसएसपी ने कहा कि बीसीसीएल ,सीआईएसफ  या खनन पदाधिकारी से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर उसी दिन  प्राथमिकी  दर्ज की जाएगी. उपायुक्त  आदित्य रंजन की अध्यक्षता में  न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया. 

कोयला का अवैध खनन चिंता का विषय है

उपायुक्त ने कहा कि कोयला का अवैध खनन चिंता का विषय है, जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ को साथ मिलकर इसे रोकना है. साथ ही कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स के लिए यहां की जनता के भविष्य को ध्यान रखते हुए पर्यावरण, सतत विकास, कार्य योजना तथा माइनिंग क्लोजर पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए काम करना होगा.कोयले का अवैध परिवहन रोकने के लिए उपायुक्त ने कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी संख्या की सूची लेकर सभी के पास कोल डिपो या प्लाट, है या नहीं, की जांच करने तथा अवैध कोयला लदा वाहन पकड़ते समय तिथि एवं समय का अनिवार्य रूप से उल्लेख करने का निर्देश टास्क फोर्स को दिया. 

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश 
 
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीआईएसएफ या खनन पदाधिकारी से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदन पर उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.  वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बीसीसीएल को प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता  विनोद कुमार ने भूमि अधिग्रहण के नियमों से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को अवगत कराया. 

जनवरी से जून तक 68 लोगो की हुई है गिरफ्तारी 

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 58 कांड दर्ज किए है.  जिसमें 68 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.  जबकि 890 टन कोयला तथा 7 हाइवा सहित 17 वाहन जब्त किए गए है.  वहीं लघु खनिज से संबंधित अवैध खनन के 26 मामले दर्ज किए हैं, इसमें 9 प्राथमिकी दर्ज हुई है.  33 वाहन जब्त किए हैं और लगभग 9.55 लाख रुपए का जुर्माना जेएमएमसी रूल 2004 के तहत वसूला गया है. 

बैठक में बीसीसीएल के निदेशक ने क्या कहा ---

बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने बताया कि कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में सीआईएसएफ द्वारा ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जा रही है.  सभी माइनिंग एरिया में अवैध मुहाने बंद कर उसकी डोजरिंग की गई है.  अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर लगातार कार्रवाई जारी है.  कोयला परिवहन में लगे सभी वाहनों में आरएफआईडी व व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम है एवं माइनिंग क्षेत्र के प्रवेश एवं निकास द्वार पर बूम बैरियर लगाए गए है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी  विकास पालीवाल, ग्रामीण एसपी  कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट  प्रदीप विश्वकर्मा,  आशुतोष चौबे, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर  नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी  आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा  पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा  रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. 

Published at:15 Jul 2025 10:35 AM (IST)
Tags:Task ForceBaithakInstructionPoliceMining Task Force meeting: Jharkhand news illegal mining of coal
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.