रांची(RANCHI ): झारखण्ड में बांग्लादेश से शुरू हुई राजनीति अब पाकिस्तान तक पहुंच गई है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बांग्लादेश घुसपैठ का मुद्दा खूब उछला. लेकिन अब सदन की कार्यवाही के अंतिन दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड के एक हिस्से को मिनी पकिस्तान बता दिया है.
दरअसल बाबूलाल मरांडी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार सदन में किसी भी मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है. सभी विधायक सरकार से उनके चुनावी वादे को याद करा रहे है, पूछ रहे है कि आखिर वादे कितने पूरे हुए है. साथ ही सभी विधायक मांग कर रहे है कि सीएम हेमंत इसका जवाब दे. लेकिन उल्टा सरकार के द्वारा विपक्ष के विधायकों पर कार्यवाही की जा रही है. जब सवाल का जवाब खोज रहे तो सदन से बहार का रास्ता दिखाया जा रहा है. इस सरकार में सवाल पूछने पर लाठी और गोली मिलती है. इनकी गलत नीति का खामियाजा युवा भुगत रहे है.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड का हिस्सा है पाकुड़, लेकिन वहां जाने से असम के मुख्यमंत्री को रोका जा रहा है. आखिर क्या पाकुड़ का गोपीनाथपुर पाकिस्तान का हिस्सा है, क्या पाकुड़ को मिनी पकिस्तान बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन