रांची(RANCHI): रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.इस मामले में मुख्या आरोपी मिन्हाजुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इस दौरान पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को मिली है.पुलिस ने मोबाइल फोन को भी जब्त किया है.
बेटी के प्रेमी को फ़साने की थी योजना
पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है कि मिन्हाजुल अपने बेटी के प्रेमी को फ़साना चाह रहा था.उसकी बेटी को प्रेमी ने मोबाइल फोन दिया था.जिस वजह से वह उस फोन से रक्षा राज्य मंत्री को मैसेज किया था.ताकि उसका प्रेमी फंस जाए.
बेटी और प्रेमी से परेशान था मिन्हाजुल
बेटी के प्रेम प्रसंग से मिन्हाजुल परेशान था.लाख मना करने के बाद भी उसकी बेटी मोइज़ नाम के लड़के से बात करती थी.जब घर वालो ने मोबाइल छीन लिया तो मोइज़ ने नया मोबाइल दे दिया.इसके बाद ही मिन्हाजुल ने बदला लेने के लिए तैयारी की और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को रंगदारी का मैसेज भेज दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मैसेज मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.संजय सेठ ने दिल्ली के एक थाना में शिकायत दर्ज कराई.जिसमें बताया कि 50लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई है.पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही है.शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस जाँच शुरू किया और मोबाइल नंबर के जरिये लोकेशन तक पहुंची. दो दिनों तक छापेमारी चली जिसके बा मिन्हाजुल को गिरफ्तार कर लिया गया