धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोपचाची में शनिवार की दोपहर बाद दिनदहाड़े एक जेसीबी फूंककर उग्रवदियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. यह घटना तोपचाची के बेलनी में शनिवार अपराहन 3 बजे के आसपास हुई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गणेशपुर से बेलनी तक साढ़े तीन करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण का काम रांची की कोई कंपनी कर रही है. कंपनी से कथित रूप से उग्रवादियों ने पहले लेवी की मांग की थी. लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, उसके बाद आज उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन फूंक डाली.
धनबाद का तोपचाची पहले से ही उग्रवाद प्रभावित रहा है
धनबाद का तोपचाची इलाका पहले से ही उग्रवाद प्रभावित इलाका जाना जाता रहा है. तोपचाची का नेरो गांव उग्रवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है. उस इलाके में कोई भी काम उग्रवादियों की मर्जी के खिलाफ कोई नहीं कर सकता. पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है और आज जेसीबी मशीन फूंक कर उग्रवादियों ने यह बता दिया है कि अभी भी उनकी मौजूदगी तोप चाची क्षेत्र में बनी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो