धनबाद(DHANBAD): उग्रवाद प्रभावित तोपचांची के बुधनी हटिया मैदान के समीप आरोहण माइक्रोफाइनेंस कंपनी में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने लूटपाट की.हथियार की नोक पर यह सब किया गया. मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस को ब्रांच हेड ने बताया कि 3 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर साढे चार लाख रुपए से अधिक लूट कर चलते बने. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
इधर, ईस्ट बसुरिया पुलिस ने सोमवार को अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने बिना नंबर की पल्सर बाइक भी बरामद की है. बाघमारा डीएसपी निराशा मुर्मू ने बताया कि तीनों युवक ईस्ट बसुरिया के सेक्टर 3 के समीप इकट्ठे होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की. छापेमारी की गई तो वह भागने लगे. लेकिन खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया गया. उनके पास से देसी कट्टा तथा एक कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में दो केंदुआडिह क्षेत्र के गोधर बस्ती के रहने वाले हैं, जबकि एक ईस्ट बसुरिया इलाके का निवासी है.
अपराधियों को रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला थमा नहीं
यह भी खबर है कि अपराधियों को रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला थमा नहीं है. केंदुआ के कंप्यूटर सेंटर के संचालक को मेजर के नाम पर धमकाया गया है. संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. रंगदारी के खिलाफ धनबाद का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है. सत्याग्रह, जन आक्रोश यात्रा की तैयारी चल रही है. मारवाड़ी महासभा के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल 30 नवंबर से सत्याग्रह पर बैठेंगे तो 2 दिसंबर को धनबाद के विधायक राज सिन्हा जन आक्रोश यात्रा निकालेंगे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो