जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दुर्गा पूजा को लेकर कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम को पूरी तरह से अलर्ट रखा गया है. पूजा को देखते हुए डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. इमरजेंसी सहित सभी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.
दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट मोड पर एमजीएम
आपको बता दें कि लौहनगरी में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसको लेकर जमशेदपुर में शहर से ही नही बल्कि ओड़िसा बंगाल और बिहार के लोग भारी संख्या में जमशेदपुर पहुंचते है, और रात दिन पूजा पंडालों में माँ दुर्गा का दर्शन करते है. भीड़ होने की वजह से शहर में एक्सीडेंट का खतरा और मेले में खाने से विषाक्त भोजन खतरा बढ़ जाता है, जिसको लेकर एमजीएम अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट मोर्ड में है.
जाने इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
एमजीएम अधीक्षक और मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर अस्पताल में सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है, ताकि किसी भी परिस्थिति में निपटा जा सके, अस्पताल में आनेवाले को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा गया है जिसको लेकर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा