☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पृथ्वी दिवस पर प्रदूषित झरिया का सन्देश : नहीं चेते तो ऑक्सीजन बैग लेकर चलना पड़ेगा 

पृथ्वी दिवस पर प्रदूषित झरिया का सन्देश : नहीं चेते तो ऑक्सीजन बैग लेकर चलना पड़ेगा 

धनबाद(DHANBAD): पृथ्वी दिवस पर सोमवार को देश के प्रदूषित शहरों में से एक झरिया में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम हुए.  अनोखी जागरूकता रैली निकाली तो वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया.  विभिन्न क्षेत्रों में  अनोखी जागरूकता रैली निकाली और संबंधित अधिकारियों से पृथ्वी को ओपन कास्ट कोयला खनन से होने वाले अत्यधिक नुकसान से बचाने की अपील की गई. यह आकर्षक कार्यक्रम झरिया स्थित शैक्षणिक एवं सामाजिक परियोजना कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज, झरिया द्वारा संचालित किया गया था.  आज सुबह 30 से अधिक बच्चे सिर में ग्लोब मॉडल और हाथ में तख्तियां लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए  मोहरीबांध , कुजामा , घुनुडीह क्षेत्र में घूमें, मिट्टी के मटके से ग्लोब बनाए गए थे.केंदुआ में उगते सूरज के सामने उन्होंने नारा दिया, "क्या कहती है धरती माता?" मेरा रूप वापस दो ! झरिया के पूर्वी भाग में मोहरीबांध ,कुजामा कोलियरी में  मार्मिक नारे लगाए गए  - क्या कहती है  धरती माता   - मेरा रूप न बिगाड़ो  " देखो, " प्लास्टिक हटाओ, प्लानेट  बचाओ " .  70 साल की बुजुर्ग महिला प्रेमा देवी और कोलकाता के लुब्धक चटर्जी ने केंदुआ में पेड़ लगाए.   कार्यक्रम में  अतिथि प्रबुद्ध मुखोपाध्याय , बापी दास के साथ  डी नोबिली स्कूल के भी  छात्र सौमिल थे.  क्लास 12 के  सौमिल दे , सौम्यदीप रॉय, अनंगारी रॉय, एम ए की छात्रा सावित्री कुमारी  भी  उपस्थित थी. 

खुद को बचाना है तो पौधे लगाने होंगे 

 सभी ने कहा कि अब हमें खुद को बचाने के लिए पेड़ लगाना चाहिए.  सामाजिक कार्यकर्ता और कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेज के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा, कि "ऐसी रैली के माध्यम से हम सरकार से  अपील करना चाहते हैं कि झरिया को अंधाधुंध कोयला खनन से होने वाले प्रदूषण से बचाया जाए.  मोहरीबांध, कुजामा, दीपूधोरहा, घुंडीही की धरती अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कहा गया कि  यह कोई रैली नहीं है, यह अगली पीढ़ी का उद्घोष है'  रैली का नेतृत्व  पिनाकी रॉय, शिक्षिका मौसमी रॉय व छात्रा सुमन कुमारी ने किया. झरिया के छात्र पंकज कुमार, सोनू कुमार, रिंकी कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, नंदनी झा, तानिया कुमारी, नंदनी कुमारी, अंजनी कुमारी, नंदन कुमार, गुंजन कुमारी आदि और केंदुआ के बच्चे दुर्गा कुमारी, प्रेम कुमार , चांदनी कुमारी, राजवीर कुमार, राजू कुमार, नीलम कुमारी, वर्षा कुमारी आदि मौजूद थे. 
 
ग्रीन लाइफ झरिया एव यूथ कॉन्सेप्ट ने भी किये कार्यक्रम 

इधर , ग्रीन लाइफ झरिया एव यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय खास झरिया के प्रांगण में आम एव मेहगुनी के कई पौधे लगाए गए.  सभी लोगों ने एक एक पौधा लगा कर पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया.  ज्ञात हो कि पृथ्वी दिवस के दिन हवा, पानी, धरती, नदी, तालाब, वृक्ष जैसे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा एव बेहतर कल के प्रयासों में एकजुट होने का आग्रह किया जाता है.  ग्रीन लाईफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि यह पृथ्वी हमें पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली, बल्कि भावी पीढ़ी से उधार में मिली है.  अतः यह धरती हमें आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित लौटाने के लिए इसकी रक्षा जरूरी है.  डॉ मनोज ने कहा  कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ ही वृक्षों की रक्षा करनी होगी. 

पेड़ लगाने को रोजगार से जोड़ने की जरुरत 

 रोजगार के लिए ही मानव ने जंगलों को नुकसान पहुंचाया है, अब समय आ गया की पेड़ लगाने की प्रवृति को स्वरोजगार से जोड़ा जाए.  यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा की कोयलांचल में व्याप्त वायू  प्रदूषण जलवायु परिवर्तन का कारण बन रहा है.  हमारी भावी पीढ़ियां अधिक गर्मी, अधिक ठंढा एव अधिक बरसात से प्रभावित होगी.   अखलाक ने कहा कि कोयला खनन की गलत नीतियों पर यदि रोक नहीं लगाया  जाता है तो यहां वायुमंडल में इतनी  ऑक्सीजन की कमी होगी कि  लोगों को पीठ पर ऑक्सीजन बैग ले कर चलना होगा.  शिवचरण शर्मा एव श्रीकांत अम्बष्ठ ने कहा कई  यदि आज हम पर्यावरण की रक्षा नहीं किए तो भावी पीढ़ियां हमे माफ नहीं करेगी.   कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक भूपेंद्र सिंह, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, श्रीकांत अम्बष्ठ, शिवचरण शर्मा, राजेश राउत , मो० फिरोज, मो० चाँद ,अजय कुमार, मो० सोहेल ,चादनी प्रविण,मुस्कान प्रविण,साहीबा प्रविण ,कायनात प्रविण,फलक प्रविण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 

Published at:22 Apr 2024 05:41 PM (IST)
Tags:DhanbadjhariyaEarth DayEarth day 2024Pollution in jhariaEarth day theme Earth day message
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.