धनबाद(DHANBAD): डिनोबिली स्कूल की नौ शाखाओं की "वैडिंग बैल" धनबाद में आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन द ग्लोबल (एएनएए-टीजी) की द्वितीय रीयूनियन शनिवार को होने जा रहा है. यूं तो धनबाद व देश-विदेश के अन्य स्थानों पर पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह सामान्य स्तर पर होता रहता है, इस बार मूल नगर धनबाद में इस विशाल समारोह का मुख्य उद्देश्य यत्र तत्र स्थित छात्रों को परिचित कराना है जिससे वह विद्यालय द्वारा प्रदत्त नैतिक सामाजिक मूल्यों का अनुसरण करते हुए पारस्परिक सहयोग से विद्यलयों की मूलभूत आवश्यकताओं, नौकरी या व्यवसाय संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान, विवाह संबंधी सूचना, स्वास्थ्य संबंधी सहायता, ज़रूरतमंद छात्रों के लिए वित्तीय सहायता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. इसका जीता जागता उदाहरण हैं- अनुराग दीक्षित, जिसने साढे तीन करोड़ रुपयों की भूमि दे कर डिनोबिली स्कूल, भूली की स्थापना में सहायता की है. इस अवसर पर डिनेबिली सी एम आर आई के शिक्षक मिस्टर एलन बैरेट इंग्लैंड से आए है.
शिक्षक-शिक्षिका, प्राचार्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा
सभी शाभाओं से आए शिक्षक-शिक्षिका, प्राचार्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा व मोमेंटो दिए जाएंगे. सभी आने वाले पूर्ववर्ती छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगें, इस वर्ष डी नोबिली सीएमआरएस की पंचासवी वर्षगांठ पूरी हुई है. इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता, लकी डिप और संगीत के रंगारंग कार्यक्रम द्वारा मनोरंजन का भी आयेजन किया जाएगा. देश के करीब दस राज्यों में एएनएए-टीजी की रीयूनियन हो चुकी है और विदेश में यूएई और कैलिफोर्निया में भी एलुमनी एक्टिव पार्टिसिपेशन करते आए है. इस प्लेटफार्म द्वारा आपसी प्रेम और मित्रता घनिष्ठ हुई है. इस आयोजन को सफल बनाने में हमारी कोर टीम के अध्यक्ष व संस्थापक मयंक सिंह, संरक्षक सोमनाथ पुर्थी , सनी कटेसरिया, सुखजिंदर सिंह, मनोज खेमका, प्रशांत सिशोदिया , गौरव बावेजा, अमृत दास, मनीष सिंह छाबड़ा, ऋषिकेश नाथ, शंकर कुमार और दीपक शाह, ने अहम भूमिका निभाई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद