दुमका (DUMKA) : दुमका के दुधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के निमित्त एक बैठक आयोजित की गई. पार्टी जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. महामंत्री विवेकानंद राय ने बैठक का किया संचालन.
कलश को प्रदेश में भेजने का कार्यक्रम
मेरा माटी मेरा देश से कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि 1 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रत्येक गांव के हर घर से मिट्टी संग्रहित कर सभी अमृत कलश को एकत्र कर उनका एक कलश बनाना और ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम करते हुए बैंड बाजे के साथ इस कलश को प्रदेश में भेजने का कार्यक्रम तय किया गया है. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत कलश के साथ मंडल के स्वयंसेवकों का टीम भी तैयार करना है जो प्रदेश टीम के साथ दिल्ली पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित
30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ पर शहीदों के स्मरण में बनने वाली अमृत वाटिका में मिट्टी को समर्पित करना है. जहां प्रधानमंत्री देशभर से आए स्वयंसेवकों को संबोधित भी करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीयव्यापी कार्यक्रम पार्टी चलाएगी. साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हर बुथ में मनाने पर भी विस्तृत विचार
पार्टी के वरिष्ठ नेता को विभिन्न प्रखंडों का बनाया गया प्रभारी
विमर्श किया गया. मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर जिला पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों का प्रभारी बनाया गया है. दुमका प्रखंड के लिए अंजुला मुर्मू, मसलिया में डॉ लुईस मरांडी,दुमका नगर में अमरेंद्र कुमार सिंह, शिकारीपाड़ा में धर्मेंद्र सिंह, काठीकुंड में विनोद शर्मा,रानेश्वर में निवास मंडल,गोपीकांदर में अमिता रक्षित, जरमुंडी में अभयकांत प्रसादबासुकीनाथ नगर में देवेंद्र कुंवर, जामा में मनोज पांडे, रामगढ़ में सुरेश मुर्मू तथा सरैयाहाट में रूपेश मंडल को जिम्मेदारी दी गयी है.
ये सभी लोग बैठक में उपस्थित
बैठक में मुख्यरूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सदस्य अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, सुरेश मुर्मू, अंजुला मुर्मू अमिता रक्षित, गौरवकांत, धर्मेंद्र सिंह, दीपक स्वर्णकार, चुन्नीलाल राय, रूपेश मंडल, विमल मरांडी, ओम केसरी, जयप्रकाश मंडल, नीतू झा ,श्रीधर दास, फारूक अनवर, नरेश मंडल, सहदेव मरांडी, गणपति पाल, सुधीर पाल, पंकज वर्मा, निरंजन मंडल, अनूप कुमार, मुरली मंडल, स्वरूप कुमार सिन्हा, लालचंद पाल, निताई भंडारी, रघुनाथ दत्ता, मार्शल टुडू, प्रवीण सिंह ,सुजीत यदुवंशी, मार्टिन मुकेश, आस्तिक शर्मा, रघुनाथ रजक, सुभाषित चटर्जी, नरेंद्र गुप्ता, हराधन मरीक, रामजस मांझी, दिलीप सेन, देवेश जायसवाल, देवेंद्र कुमार मरीक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा