धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में 20 फरवरी यानी कल सोमवार को पिछले साल के सुरक्षा सप्ताह में विजयी लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. बीसीसीएल सहित डीजीएमएस के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे. सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें होंगी, सुरक्षा को नजरअंदाज कर उत्पादन नहीं करने की शपथ ली जाएगी. लेकिन उसके ठीक 48 घंटे पहले लोदना क्षेत्र के कुजामा परियोजना के लिलोरीपथरा में शनिवार की देर शाम अचानक आग भड़क गई. आग की लपटें तेज गति से ऊपर दिख रही है. यह आग विनोद शर्मा, जीवन मंडल और मुन्ना पंडित के घर के पास से निकल रही है. आग निकलते से डर का माहौल बन गया है. बस्ती के आसपास करीब 360 घर है. घरों से आग लगभग 20 फीट की दूरी पर निकल रही है. ऐसे में सोमवार को सुरक्षा पर भी बातें होंगी, लोगों के जानमाल की रक्षा की भी बात की जाएगी, लेकिन लिलोरी पथरा बस्ती में भड़की आग ने कोयला अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता की भी पोल पट्टी खोल दी है.
आउटसोर्स कंपनियों की मनमानी का हुआ खुलासा
आउटसोर्स कंपनियों की मनमानी का भी खुलासा यह आग कर रही है. लोगों की माने तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कुजामा आउटसोर्सिंग के ओबी डंपिंग का कार्य यहां के गड्ढे में किया जा रहा है. आग वाली जगह पर डंपिंग होने से आग का रास्ता बंद हो गया है, इस वजह से आग भड़की है. यह आग धरती का सीना चीर कर निकल रही है. कोयला सचिव समेत अन्य अधिकारी इस क्षेत्र का दौरा कर चुके है. पहले भी यहां गोफ बनने और गैस रिसाव की घटनाएं हो चुकी है. आग भड़कने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने ओबी डंपिंग का कार्य रोक दिया है. देखना है अब इस मामले में आगे क्या होता है और सोमवार को सुरक्षा सप्ताह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देते वक्त बीसीसीएल और डीजीएमएस के अधिकारी क्या कहते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद