रांची(RANCHI): गठबंधन दल के विधायकों की बैठक खत्म हो गई.मुख्यमंत्री आवास में झामुमो, कांग और राजद के सभी विधायक के साथ 45 मिनट तक Cm आवास में बैठक हुई.इस बैठक में क्या कुछ निर्णय लिया गया.यह अब तक किसी भी विधायक के द्वारा अशिकारिक रूप से नहीं बताया गया.लेकिन सूत्रों की माने तो इस बैठक में सभी विधायकों से पेपर पर हस्ताक्षर लिया गया.जिससे किसी भी परिस्तिथि आने पर उसे इस्तेमाल किया जाए.
हालांकि इस बैठक से जब विधायक निकल रहे थे तो सभी विधायक एक सुर में एक जैसे बयान दे रहे है.इससे साफ है कि बैठक में जो भी चर्चा हुई उसे बाहर किसी को भनक ना लगे.अगर बात CM के पहले प्लान की बात करें तो कल्पना सोरेन की खूब चर्चा हुई.हालांकि यह प्लान जब लीक हुआ तो अब आगे क्या करना है बड़ा ही सेफ तरीके से प्लान तैयार किया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो इस बैठक में सभी विधायकों से समर्थन पत्र में हस्ताक्षर लिया गया है.इस हस्ताक्षर वाले पेपर पर अब किसका नाम लिखयेगा यह मुख्यमंत्री खुद डिसाइड करेंगे. क्योंकि समर्थन पत्र के साथ साथ सभी विधायकों ने फैसला लेने के लिए भी Cm हेमन्त सोरेन को अधिकृत कर दिया है. हालांकि, राज्यपाल के चेन्नई चले जाने से चिजे उलझ गई है, लिहाजा, इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि एकबार फिर विधायक दल की बैठक हो.