रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा का नया सत्र शुरू होगा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक यह सत्र चलेगा. षष्ठम विधानसभा के लिए यह सत्र आहूत किया गया है. इसको लेकर प्रोटेम स्पीकर यानी कार्यकारी अध्यक्ष स्टीफन मरांडी बैठक करेंगे.
सत्र को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे स्टीफन मरांडी
विधानसभा के लिए कार्यकारी अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को राजभवन में हुआ कार्यकारी अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर पहले सत्र की अध्यक्षता करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन तक वे सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे. सत्र को लेकर आज विधानसभा परिषद में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
अपराह्न 2 बजे झारखंड विधानसभा परिषद में अध्यक्ष के चेंबर में यह बैठक होगी जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद प्रेस दीर्घा समिति की भी बैठक होगी. विधानसभा के इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा कुछ विधाई कार्य भी निष्पादित किए जाएंगे.