रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सरकार अगले वित्तीय वर्ष यानी 2000-23 के लिए आम बजट बनाने की तैयारी में तेजी से जुड़ी हुई है. इसको लेकर अभी हाल ही में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. अब एक और बैठक बुलाई गई है.
बैठक नेपाल हाउस स्थित योजना भवन के सभागार में होगी
योजना विभाग ने 30 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह करेंगे. यह बैठक नेपाल हाउस स्थित योजना भवन के सभागार में होगी. योजना विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के अलावे अन्य विभागीय प्रमुखों को पत्र लिखकर इस बैठक में आने को कहा है.
इन विषयों पर होगी चर्चा
30 जनवरी को 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक को 3 भागों में बांटा गया है.पहले 2 घंटे में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभागों की बैठक होगी. कृषि पशुपालन, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम नियोजन, खाद्य आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के अगले बजट में प्रावधान पर चर्चा होगी.
दूसरी बैठक में पेयजल स्वच्छता, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, शहरी विकास,भवन निर्माण, पथ निर्माण, उद्योग, ग्रामीण कार्य और ऊर्जा विभाग विभाग की बैठक होगी.बजट प्रावधानों को लेकर इसमें भी चर्चा होगी. तीसरी बैठक राजस्व से जुड़ी होगी इससे जुड़े विभागों के बजट से संबंधित प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी. इसके तहत खनन,राजस्व एवं रजिस्ट्रेशन और भूमि सुधार, परिवहन, वाणिज्य कर,उत्पाद कर, वन एवं पर्यावरण, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ग्रह एवं कार्य विभाग की बैठक होगी.
वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट के खर्च पर भी चर्चा होगी
इस बैठक के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए आम बजट बनेगा उसमें किन विभागों के लिए कितनी राशि आवंटित की जाएगी. इसके साथ ही यह भी चर्चा होगी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आउटकम बजट से जुड़े विभागों ने कैसा परफॉर्म किया और आगे क्या किया जाना है.वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट के खर्च पर भी चर्चा होगी.