गिरिडीह(GIRIDIH):निमियाघाट लाल बाजार के पास रविवार को एक दर्दनाक घटना हुआ है, जिसमें कार की कंटेनर से टक्कर होने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बड़े मशक्क्त के से शव को कार से बाहर निकाला
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी.पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बड़े मशक्क्त के साथ शव को कार से बाहर निकाला. मृतक की पहचान मोहम्मद तालिब अंसारी पिता हाजी मोहम्मद इब्राहिम आजाद नगर मानगो जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम का निवासी के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जूटी पुलिस
बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल वासेपुर धनबाद आया हुआ था.अपने साला के कार से वह कुछ काम के लिए कोडरमा जयनगर गया हुआ था तब वह कोडरमा से लौट रहा था तभी यह घटना निमिया घाट के पास हुई.फिलहाल निमियाघाट पुलिस मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना देते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार एवं कंटेंनर को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम की में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक