गढ़वा(GADHWA):मैट्रिक परीक्षा के दौरान हिंदी और साइंन्स का प्रश्न पत्र लीक होने पर पूरे झारखण्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं माहौल गढ़वा में देखने को मिला क्योंकि जिस युवक ने प्रश्न पत्र को लीक किया था उसने अपना पता गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड का दिया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन,शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग भी देर रात तक छानबीन में व्यस्त रही. जिसमें पता तो फर्जी निकला, लेकिन शहर के एक सेंटर पर प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आया.
गढ़वा के इस सेंटर से लीक हुआ था मैट्रिक का प्रश्न पत्र
सेंटर पर मौजूद तीन बच्चों से ज़ब चेकिंग किया गया तो लीक प्रश्न का उत्तर उनके पास मिला. जिसके बाद प्रशासन और रेस हो गई. शिक्षा विभाग ने अबतक 8 से 10 परीक्षार्थियो से पूछताछ की है, जिसमें यह पता चला है कि इनलोगों को व्हाट्सप्प के माध्यम से प्रश्न मिला था जिसके आधार पर वे लोग उत्तर लिख कर आए हुए थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में गठित जांच टीम एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है कि आखिर इसका मास्टरमाइंड कौन था.वहीं कोडरमा जिला प्रशासन से जिला शिक्षा विभाग सम्पर्क में है.
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार