जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं. दोनों ही परीक्षा में करीब आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं जमशेदपुर में भी इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं है. वहीं इसकी तैयारियों को लेकर एसडीओ पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक की गई. कई मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट रहें. परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वही कैसे कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाए इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए है.
परीक्षा के कुल सेंटर
पूर्वी सिंहभूम में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर कुल 73 सेंटर और इंटरमीडिएट के लिए 29 केंद्र बनाए गए है. जहां मैट्रिक में कुल और विद्यार्थी 26237 तो वहीं इंटर की कुल परीक्षार्थी की संख्या 24702 है. परीक्षा को लेकर कुल 45 मजिस्ट्रेट इनपुट किया गया है साथ ही दोनों अनुमंडल में बृज ग्रीह का नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर