धनबाद(DHANBAD): ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने झामुमो और मथुरा महतो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सत्ताधारी जनप्रतिनिधि कभी नहीं चाहेंगे कि राजगंज प्रखंड बने. प्रखंड बनने से यहां के लोग संगठित होंगे और उनके भीतर नेतृत्व पैदा होगा, जिससे उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा के 'ब्लॉक दो या लॉक करो' आंदोलन की घोषणा से जिला प्रशासन हरकत में आया है और राजगंज को प्रखंड बनाने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस बजट सत्र में राजगंज को प्रखंड बनाने की घोषणा करेगी.
बजट सत्र में राजगंज को प्रखंड का दर्जा नहीं मिला तो होगा आंदोलन
साथ ही उन्होंने चेतावनी दे डाली कि अगर बजट सत्र में राजगंज को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया गया तो हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक ग्रामीणों के साथ राजगढ़ मंडल से लेकर धनबाद मंडल कारा तक पदयात्रा करेंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे. भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन शनिवार को तेतुलमुढ़ी बस्ती में किसान मोर्चा ग्रामीण प्रभारी द्वारा आयोजित चूड़ा-दही सह मिलन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में ग्रामीण जिला किसान मोर्चा के प्रभारी सुरेश महती, राजगंज मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, रमेश महतो, फिरोज दत्ता, संजीत सिंह, अजय साहनी, अमरेश पासवान, संजय सिंह, धनंजय मिश्रा, यशवंत सिंह, डब्लू कुमार एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद