सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार स्थित एचडीएफसी एटीएम में बीते रात चोरों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. पूरा घटनाक्रम एटीएम में मौजूद सीसीटीवी कैमरा में रिकॉड हो गया. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.
नकाबपोश आरोपियों के गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर साफ दिख रहे हैं. दोनों ही एटीएम में प्रवेश करते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए. काफ़ी देर तक चोरों ने एटीएम से छेड़छाड़ का भरपूर प्रयास किया. वहीं सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे और इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई. हालांकि चोर एटीएम मशीन में रखे कैश को नहीं चुरा सकें. घटना गुरूवार देर रात की है. चोरी मामले के संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा एटीएम काटने का भरसक प्रयास किया गया है, लेकिन चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए हैं. बैंक से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल नकाबपोश दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर